कीटनाशक का सेवन करने से बिगड़ी तबीयत, युवक को किया हाई सेंटर रेफर

कीटनाशक दवाई खाने के बाद परिजनों ने युवक को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को हाई सेंटर रेफर कर दिया गया.

चूरू में सरदारशहर तहसील क्षेत्र के गांव रामसीसर का प्रदीप पुत्र पीथाराम नायक घर में कुछ बात को लेकर अनबन होने पर युवक ने कीटनाशक दवाई को पी लिया. जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. 

सुचना के अनुसार गांव रामसीसर के एक निवासी युवक ने घर में कुछ बात को लेकर अनबन होने पर घर मे रखी कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया, जिस कारण उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गया.

जब परिजनों को पता चला तो तुरंत निजी वाहन की सहायता से युवक को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के दौरान शरीर में गया हुआ जहर बाहर निकाला, इसके बाद बेहतर इलाज के लिए घायल युवक को बीकानेर स्थित हाई सेंटर रेफर कर दिया गया.

churu hindi newsChuru Khabarchuru newsChuru Samacharcrime newssardarshahar churuSardarshahr Hindi NewsYouth Consumes Insecticide