कुएं में कई दिनों से रखी थी डेड बॉडी, बदबू से हुआ ग्रामीणों को शक

कुएं की गहराई अधिक होने से डेड बॉडी कई दिनों पुरानी होने पर बदबू आने लगी थी. पुलिस ने सिविल डिफेंस सीकर की टीम को सूचना दी

राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना सदर थाना अंतर्गत भगेगा में वन क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति का कुएं में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना सदर पुलिस को दी. जिस पर सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया.

सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया. करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सिविल डिफेंस की टीम और सदर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुएं से बाहर निकाला और नीमकाथाना जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा.

फिलहाल पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत भगेगा में वन क्षेत्र में बने कुएं में बदबू आने पर आसपास के लोगों ने कुएं में झांक कर देखा तो कुएं में शव दिखा जिस पर लोगों ने इसकी सूचना सदर पुलिस को दी. सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. 

कुएं की गहराई अधिक होने से डेड बॉडी कई दिनों पुरानी होने पर बदबू आने लगी थी. पुलिस ने सिविल डिफेंस सीकर की टीम को सूचना दी. सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और लोरिंग मशीन की मदद से सदर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. वही पुलिस ने शव को नीमकाथाना जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना पर मौके पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है.

 

neem ka thana newsneemkahanarajasthanrajasthan crimerajasthan hindi newssikar hindi newsSIKAR NEWS