कूदन की दिव्यांशी सुंडा ने वूशु खेल में अंतरराष्ट्रीय पदक जीतकर राष्ट्र और गांव का नाम रोशन किया

कूदन गांव की दिव्यांशी सुंडा ने वूशु खेल की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर अपने देश और गांव का नाम किया रोशन

कूदन गांव की दिव्यांशी सुंडा ने वूशु खेल की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर अपने देश और गांव का नाम रोशन किया है।ग्राम पंचायत कूदन की सरपंच श्रीमती रामप्यारी देवी ने बताया कि दिव्यांशी कोटा में अध्ययन और खेल का प्रशिक्षण ले रही हैं। उन्होंने ब्रुनेई में हाल ही में संपन्न हुई प्रतियोगिता में भारत की ओर से 23 खिलाड़ियों की टीम के साथ भाग लिया, जिसमें राजस्थान के तीन खिलाड़ी थे। दिव्यांशी की इस उपलब्धि से कूदन गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, राजस्थान बेसबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदकिशोर महरिया, सीकर भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, शिक्षाविद दयाराम महरिया, सुल्तानसिंह सुंडा, जगदीश सुंडा सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने दिव्यांशी को आशीर्वाद और बधाई दी है।

abtakNewsSikar