कूदन में शुक्रवार को फार्मर आईडी बनाने का कार्य शुरू किया गया। कूदन के पटवारी अशोक चौधरी ने बताया कि यह तीन दिवसीय शिविर 15 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें काश्तकारों की फार्मर आईडी बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि किसान केवल अपनी जमीन की फार्मर आईडी प्राप्त करने पर ही पीएम किसान सम्मान निधि और अन्य विभागीय अनुदान (सब्सिडी) जैसे लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यदि फार्मर आईडी जारी नहीं होती है, तो सरकारी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाएंगी। सभी खातेदारों से आग्रह किया गया है कि वे अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर (जिस पर आधार ओटीपी आता है) और जमाबंदी की प्रति लेकर आईडी बनाने के लिए शिविर में आएं।