केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा आयोजित मल्टीमीडिया प्रदर्शनी, हमारे छोटे-छोटे प्रयास देश में बड़े बदलाव का आधार बन सकते हैं – उप जिला प्रमुख

सीकर में केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से आयोजित तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ. उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, अजमेर, सूचना व प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से सीकर शहर में आयोजित अमृतयात्रा (INDIA@2047) मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर उक्त विचार व्यक्त किए.

छोटी-छोटी आदतों में बदलाव जीवन में बड़े परिवर्तन का आधार बनता है. इसी तरह यदि हम अपने देश में अंतिम व्यक्ति तक विकास की धारा पहुँचाने के लिए छोटे-छोटे प्रयास करेंगे तो भी यह देश में एक बड़े बदलाव का आधार बन सकता है. सबके समवेत योगदान से ही यह देश आने वाले समय में सर्वोच्च महाशक्ति बन सकता है. उक्त विचार सीकर जिला परिषद के उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल ने व्यक्त किए. 

वह केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर, सूचना व प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से सीकर शहर में आयोजित अमृतयात्रा (INDIA@2047) मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे. स्थानीय मदनलाल बियाणी बालिका आदर्श विद्या मंदिर में इस तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर मंच पर अशोक चौधरी नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद सीकर, वरिष्ठ पत्रकार महेश शर्मा, चितरंजन सिंह राठौड़, मधु कुमावत, इंद्रा चौधरी, अनिता शर्मा, रतनलाल सैनी,  राधाकिशन चौबदार  अध्यक्ष शिक्षा प्रसार समिति, जयसिंह धाभाई, राकेश कुमार पारीक, प्रधानाचार्य बालिका आदर्श विद्या मंदिर आदि उपस्थित थे.

उप जिला प्रमुख धायल ने कहा कि इस समय हमारे गाँव-ढाणी से लेकर शहरों तक विकास की जो विभिन्न योजनाएँ केंद्र सरकार के माध्यम से चलाई जा रही हैं, उनकी सारी जानकारी अलग-अलग माध्यमों से इस प्रदर्शनी में प्रस्तुत की गई है. यह हम सबका कर्तव्य है कि हम इस जानकारी को समाज के अलग-अलग वर्गों तक पहुँचाएं और उन्हें विकास की यात्रा में सहभागी बनाएं. यदि सब लोग अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे तो जल्द ही भारत विश्व का सबसे शक्तिशाली देश बनेगा.कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ पत्रकार महेश शर्मा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री की तरह हम सबका भी राष्ट्र प्रथम यह मंत्र होना चाहिए. हम सबको यह विचार करना चाहिए कि किस तरह से हमारा देश मजबूत बनेगा. प्रत्येक व्यक्ति के निष्ठावान प्रयत्नों से ही देश में बड़े पैमाने पर परिवर्तन होगा.

सीकर नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हमने जो अपने देश को पुनः एक बार विश्वगुरु बनाने का संकल्प लिया है, उसे हम सबको मिलकर सिद्धि तक ले जाना है. इस अवसर पर रतनलाल सैनी,  मधु कुमावत,  इंद्रा चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए.क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पराग मांदले ने प्रदर्शनी के आयोजन के उद्देश्य की जानकारी देते हुए अधिकाधिक लोगों तक इस प्रदर्शनी की जानकारी पहुँचाने और इसका अवलोकन कर लाभ उठाने का अनुरोध किया. कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन क्षेत्रीय प्रचार सहायक भारत भार्गव ने किया. इस अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता की विजेता हर्षिता कुमावत, प्रिया गवारिया, सुनिता, दीपिका सोनी, वर्षा गवारिया को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में आजादी के महानायक, राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी, विभाजन की विभिषिका के साथ-साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत, महिला सशक्तिकरण, आयुष्मान भारत, भारतीय जनऔषधि परियोजना, स्वच्छ भारत मिशन, फिट इंडिया, अग्निपथ योजना, किसानों से सम्बन्धित योजनाएं, पोषण और मिशन इंद्रधनुष योजना, गतिशक्ति योजना, नयी शिक्षा नीति सहित केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर पोस्टर लगाए गए हैं. 

इसके अलावा वर्चुअल रियलिटी, मोशन गेम्स, ऑनलाइन क्विज, 360 डिग्री कैमेरा आदि के माध्यम से दर्शकों को मनोरंजक और आकर्षक ढंग से विभिन्न योजानाओं की जानकारी दी जा रही है. इस अवसर पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है. इसमें चित्रकला प्रतियोगिता, मौखिक प्रश्नोत्तरी, पुशअप्स प्रतियोगिता, देशभक्तिपूर्ण गीत गायन स्पर्धा, नृत्य स्पर्धा आदि शामिल हैं. यह प्रदर्शनी 19 नवंबर 2022 तक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आम नागरिकों के लिए निःशुल्क खुली रहेगी. 

bjp rajasthanbjp sikarCentral Bureau of CommunicationsDeputy District Head Tarachand DhayalGovernment of Indiahindi khabarhindi newsindra choudhary sikarMinistry of Information and BroadcastingMultimedia Exhibition Sikarrajasthanrajasthan newsRegional Office Ajmersikar khabarSIKAR NEWS