केन्द्रीय बजट: किसान, युवा और आमजन के कल्याण का रोडमैप – महरिया…

महरिया ने बजट को विकासोन्मुखी और सर्वस्पर्शी बताया, महत्वपूर्ण कदमों का स्वागत किया।

केन्द्रीय बजट को विकासोन्मुखी और सर्वस्पर्शी बताते हुए महरिया ने कहा कि यह बजट हर वर्ग के कल्याण को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में मध्यम वर्ग के लिए 12 लाख तक की आय पर टैक्स छूट, नई टैक्स रिजीम, महिलाओं और युवाओं के लिए एमएसएमई व उद्योगों के लिए ऋण की सुविधा, स्टार्टअप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड और किसानों के क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करना शामिल हैं। इसके अलावा, पीएम धन-धान्य कृषि योजना लागू करने, बुजुर्गों के लिए टैक्स में छूट और दवाइयों को टैक्स फ्री करने जैसे कदम भी उठाए गए हैं।

महरिया ने यह भी कहा कि डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रावधान भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने इस बजट को न केवल 145 करोड़ देशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं के प्रति सरकार का प्रतिबद्धता बताया, बल्कि इसे भारत के आर्थिक विकास और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करने वाला भी करार दिया।

abtakhindi news