केमिकल व्यवसायी की बेटी ने साध्वी बनने का लिया निर्णय, परिवार भी हुआ सहमत…

निकिता कटारिया 23 नवंबर को रायपुर में लेंगी दीक्षा

पाली के सोजतिया बास की रहने वाली निकिता कटारिया (29) ने चार साल पहले एक ऐसा कदम उठाया, जो उसके परिवार के लिए चौंकाने वाला था। केमिकल व्यवसायी के परिवार की कॉमर्स ग्रेजुएट बेटी ने सांसारिक जीवन को छोड़कर वैराग्य धारण करने का निर्णय लिया। शुरू में परिवार वाले समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन निकिता का मन न बदला। अब 23 नवंबर को वह रायपुर (छत्तीसगढ़) में जैन संतों के सानिध्य में दीक्षा लेंगी।

निकिता का कहना है कि मोक्ष प्राप्ति के लिए संयम पथ ही सबसे उचित मार्ग है। उनके वैराग्य के विचार तब से आए थे, जब वह 14 साल की थीं। धार्मिक शिक्षा और संतों के प्रवचन ने उनका मार्गदर्शन किया और उन्हें वैराग्य के पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया।वह बताती हैं, “मैंने ठान लिया था कि मुझे संयम पथ पर ही जाना है, लेकिन घरवाले समझाते रहे। सगाई के कई रिश्ते भी आए, लेकिन मैंने हमेशा मना किया।” निकिता के पिता अभय कटारिया और दादी कमला देवी ने बताया कि उन्होंने बेटी को कई बार समझाया, लेकिन अंत में उसे संयम पथ पर जाने की अनुमति दे दी। 23 नवंबर को, निकिता श्री जिनकुशलसूरी जैन दादाबाड़ी में साध्वी जयशिशु विरतियशा के सानिध्य में दीक्षा लेंगी।

abtakNewsSikar