सीएलसी द्वारा संचालित राजस्थान बोर्ड के प्रतिष्ठित स्कूल केवीएम की होनहार छात्राएं आरती (कक्षा 11वीं, कला वर्ग) और निवेदिता (कक्षा 11वीं, विज्ञान वर्ग) ने 68वीं जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के अंडर-17 आयु वर्ग में अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए राज्यस्तर के लिए सीकर की टीम में अपना स्थान पक्का किया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के साथ, दोनों छात्राओं ने न केवल अपने विद्यालय का गौरव बढ़ाया, बल्कि पूरे सीकर का नाम भी रोशन किया है।
केवीएम प्रबंधक रतन भास्कर ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि आरती और निवेदिता अब 17 से 23 सितंबर तक अलवर के रामगोपाल खन्ना राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होने वाली 68वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में सीकर का प्रतिनिधित्व करेंगी। भास्कर ने बताया कि दोनों छात्राओं की यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है। हमें पूरा विश्वास है कि राज्य स्तर पर भी वे अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से सीकर का नाम और ऊंचा करेंगी।
शारीरिक शिक्षक राकेश और फुटबॉल कोच भैरूं सिंह ने भी इस उपलब्धि पर गर्व प्रकट किया और कहा कि आरती और निवेदिता ने अपनी लगन और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। उनका यह सफर आने वाले समय में अन्य छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।