केवीएम की संजू पूनिया करेगी राज्यस्तर पर सीकर का प्रतिनिधित्व….

केवीएम की छात्रा संजू पूनिया ने 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में अपनी बेहतरीन खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए वॉलीबॉल की अंडर-19 प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर किया अपना चयन सुनिश्चित

सीएलसी द्वारा संचालित राजस्थान बोर्ड के प्रतिष्ठित स्कूल केवीएम की कक्षा 11वीं कला वर्ग की छात्रा संजू पूनिया ने 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में अपनी बेहतरीन खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए वॉलीबॉल की अंडर-19 प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर अपना चयन सुनिश्चित किया है। केवीएम एकेडमिक हेड जितेंद्र बाजिया ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि केवीएम केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास पर भी जोर देता है। खेलकूद और अन्य सह-पाठ्यक्रमिक गतिविधियों में छात्रों की सक्रिय भागीदारी इसका प्रमाण है। उन्होंने संजू की मेहनत और समर्पण की सराहना की। केवीएम प्रबंधक रतन भास्कर ने बताया कि संजू पूनिया अब नागौर के पांचला, खींवसर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सीकर का प्रतिनिधित्व करेगी। इस अवसर पर विद्यालय में खुशी का माहौल रहा और सभी छात्रों व शिक्षकों ने संजू को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने संजू की इस शानदार उपलब्धि को सराहते हुए उसे राज्यस्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

abtakNewsSikar