केशवानंद के 85 छात्रों ने प्राप्त किया 95 प्रतिशत से अधिक अंक 

केशवानंद के 85 छात्रों ने प्राप्त किया 95 प्रतिशत से अधिक अंक 

सीकर एनएच-52 स्थित स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान समूह के आरबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में 85 विद्यार्थियों ने 95 से अधिक अंक प्राप्त कर संस्थान का गौरव बढ़ाया है जानकारी देते हुए आरबीएसई प्राचार्य विजेन्द्र सिंह मलिक ने बताया कि संस्थान की साक्षी वर्मा ने 98 प्रतिशत, कल्पना शर्मा ने 97.60 प्रतिशत, डिम्पल ने 97.40 प्रतिशत, अम्बीका ने 97.40 प्रतिशत, अंकिता नेहरा ने 97 प्रतिशत, ग्रवीत ने 96.60, दिनेश ने 96.60 प्रतिशत के साथ टॉप किया वहीं 85 विद्यार्थी 95 प्रतिशत से उपर रहे। जबकि संस्थान के हर दूसरे विद्यार्थी ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर शानदार परीक्षा परिणाम दिया संस्थान का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा इस अवसर पर संस्थान के स्टाफ ने मिठाइयां खिलाकर खुशियां मनाई संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने संपूर्ण विद्यार्थियों और स्टाफ को शानदार रिजल्ट के लिए जानदार बधाइयां प्रेषित की।

abtakJhunjhunu Khabarrajasthan khabarrajasthan newsrajasthan updatesarkari jobsikar khabarSIKAR NEWS