केशवानन्द काॅलेज की छात्रा का इमिग्रेशन कम्पनी में एच.आर. पद पर चयन

केशवानन्द काॅलेज की छात्रा का इमिग्रेशन कम्पनी में एच.आर. पद पर चयन

सीकर। एन.एच. 52 स्थित स्वामी केशवानन्द पी.जी. काॅलेज भढ़ाडर की बी.एससी. 5 सेमेस्टर की छात्रा देवांशी शर्मा का अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित इमिग्रेशन कम्पनी में एच.आर. के पद पर चयन होने पर संस्थान में खुशी का माहौल रहा। संस्थान निदेशक रामनिवास ढ़ाका ने साफा पहनाकर छात्रा का स्वागत किया तथा उन्होनें बताया की छात्रा का अच्छे पैकेज पर चयन हुआ है। जिसका कार्य एक देश से दूसरे देश में प्रवास करना चाहते तथा वीजा आवेदन करना चाहते है इससे संबंधित कम्पनी में काम मिला है। यह सब इसकी मेहनत का परिणाम है। काॅलेज प्राचार्य ललित किशोर तंवर ने बताया कि महाविद्यालय में डिग्री के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। छात्रा ने डिग्री के साथ – साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की है। इसी का परिणाम है कि इस मुकाम तक पहुँची है। इस अवसर पर सह निदेशक गोपाल सिंह, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, प्राचार्य विजेन्द्र सिंह, महेश कुमावत एवं महाविद्यालय के सम्पूर्ण स्टाफ ने बधाई दी।

abtakrajasthan newsSIKAR NEWS