केशवानन्द का 1 दिन में 25 मैच 13 चैंपियनशीप 75 पदकों के साथ महारिकार्ड

केशवानन्द का 1 दिन में 25 मैच 13 चैंपियनशीप 75 पदकों के साथ महारिकार्ड

केशवानन्द का 1 दिन में 25 मैच 13 चैंपियनशीप 75 पदकों के साथ महारिकार्ड
सीकर। एन.एच. 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान भढ़ाडर सीकर ने 69वीं जिला स्तरीय  प्रतियोगिता में तीसरे दिन खेले गए मैचों की जानकारी देते हुए खेल प्रभारी महेंद्र सहारण  ने बताया कि अभी तक कुल 75 पदक के साथ अंडर 17 फुटबॉल छात्र वर्ग में केशवानंद कॉन्वेट स्कूल ने राजस्थान पब्लिक स्कूल  खिरवा  को पेनल्टी शूट आउट से और अंडर 19 में राजकीय स्कूल कोलिड़ा को 3 – 1 से हराकर फाइनल खिताब जीता, फुटबाॅल अंडर 19 छात्रा वर्ग में उपविजेता, बास्केटबाॅल अंडर 19 छात्रा वर्ग में उपविजेता, अंडर 14 छात्रा वर्ग बास्केटबाॅल में सैकण्ड रनर अप, हैण्डबाॅल अंडर 19 छात्र वर्ग में उपविजेता, कुश्ती छात्र व छात्रा वर्ग में उपविजेता रहे। तीरंदाजी अंडर 14 मे स्वामी केशवानंद कॉन्वेंट स्कूल ने 6 स्वर्ण पदक के साथ चैपियनशीप पर कब्जा किया। तैराकी में 3 रजत व 5 कांस्य पदक हासिल किए। कुल स्वर्ण पदक 20 टीमों के शानदार प्रदर्शन के लिए संस्थान के निदेशक रामनिवास ढ़ाका, सह निदेशक गोपाल सिंह, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, कैंपस हैड राहुल ढाका, प्रधानाचार्य डॉ. विजेन्द्र सिंह  ने सभी टीमों व खेल परिक्षकों को बधाई दी।

abtakhindi newsshekhawati newsSikarsikar hindi newssikar khabarSIKAR NEWS