सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान भढाडर सीकर के कक्षा 10 के विद्यार्थी अंकित सैनी का चयन एनसीसी थल सेना कैम्प में हुआ है। जानकारी देते हुए एनसीसी प्रभारी विकास बगडिया ने बताया कि 3 सितम्बर से 13 सितम्बर तक दिल्ली में आयेजित होने वाले थल सेना कैम्प में राजस्थान की तरफ से जूनियर डिवीजन में संस्थान के एनसीसी कैडेट्स अंकित सैनी पुत्र मक्खन लाल सैनी निवासी उदयपुरवाटी को चयनित किया गया है। इस कैम्प में अंकित सैनी सर्विस शूंटिग में राजस्थान निदेशालय एनसीसी का प्रतिनिधित्व करेगा। इस अवसर पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह सहित प्रबंधन सदस्यों ने छात्र को बधाई प्रेषित की।