एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर के पॉच खिलाडी 10 मी. एयर पिस्टल इंडिया टीम ट्रायल के लिए चयनित किये गये है। जानकारी देते हुए खेल प्रभारी राहुल ढाका ने बताया कि आयुष चौधरी, प्रतिक श्योकंद, सूर्यप्रकाश, मनीष गुर्जर, तमन्ना यादव 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के 10मी. एयर पिस्टल इंडिया टीम ट्रायल के लिए चयनित किया गया है इस प्रतियोगिता का ट्रायल नई दिल्ली में आयोजित होगा। जिसमें संस्थान के पॉच खिलाडी एक साथ चयनित किये गये है जो संस्थान के लिए बहुत ही गौरव की बात है। इस अवसर पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, सीबीएसई प्रधानाचार्य शांति प्रसाद नेगी, आरबीएसई प्रधानाचार्य डॉ. विजेन्द्र सिंह सहित प्रबंधन सदस्यों ने चयनित छात्रों को बधाई प्रेषित की एंव उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।