केशवानन्द के 83 छात्रों को इंस्पायर अवार्ड, प्रतिवर्ष मिलेगी 80 हजार की छात्रवृति

एन.एच.52 भढ़ाडर स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान के छात्रों ने 12वीं विज्ञान बोर्ड परीक्षाओं में अपना लोहा मनवाते हुए उच्च अंक हासिल किए

सीकर। एन.एच.52 भढ़ाडर स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान के छात्रों ने 12वीं विज्ञान बोर्ड परीक्षाओं में अपना लोहा मनवाते हुए उच्च अंक हासिल किए। भारत सरकार के तकनीकी एवं विज्ञान विभाग के इंस्पायर प्रोग्राम के तहत बोर्ड परीक्षा 2023 में संस्थान के 83 मेधावी छात्रों का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है।

 

संस्था निदेशक रामनिवास ढाका ने बताया कि संस्था के छात्रों का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन होने की खुशी में संस्था में मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया। श्री ढाका ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड के तहत चयनित छात्रों को पांच वर्ष तक 80 हजार रुपए प्रतिवर्ष छात्रवृति के रूप में प्रदान किए जाएगें। इससे पहले भी संस्था के 350 से अधिक छात्रों को प्रतिवर्ष छात्रवृति के रूप में यह राशि मिल रही है।

best schoolbhadhadharKeshwanandrajasthanSchoolSikarSwami Kesavanand Convent School