केशवानन्द नीट आईआईटी एकेडमी का भव्य शुभारम्भ

सीकर।  एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर के नवनिर्मित कैम्पस केशवानन्द नीट आईआईटी एकेडमी का भव्य शुभारम्भ किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय शिक्षा संकुल के निदेशक हरिराम रणवां रहे वहीं विशिष्ट अतिथियों के रूप में प्रिंस एजुकेशन हब के निदेशक जोगेन्द्र सुंडा, डैफोडिल वर्ल्ड स्कूल के निदेशक संजीव कुल्हरी, यूरो स्कूल के निदेशक शिवराम चौधरी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल यादव, धोद एसडीएम राहुल मल्होत्रा, सदर थाना अधिकारी इंद्राज मरोडिया, श्रीमाधोपुर विकास अधिकारी सुनील ढाका, तेजा सेना अध्यक्ष श्रीराम बिजारणिया, अखिल भारतीय ढाका परिवार के अध्यक्ष बाबुलाल ढाका, मंडावा तहसीलदार सुरेन्द्र भास्कर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर नवमिर्मित नीट, जेईई, फाउडेशन कैम्पस का फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ व मोमेंटों देकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में अतिथियों ने बोर्ड परीक्षा 2025 में उच्च रैंक हासिल करने वाले 350 से अधिक बच्चों को नगद पुरस्कार, साफा, घडी व छाता एवं अभिभावकों को सॉल भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने अपने उद्बोधन में बताया कि नवनिर्मित कैम्पस में ग्रामीण अंचल के बच्चों के लिए शहरी कोलाहल से दूर नीट, जेईई, फाउडेशन की कोचिंग दी जायेगी। ग्रामीण बच्चों के लिए शहर में जाकर अध्ययन करने में जो समय नष्ट होता है उस समय के सदुपयोग करने हेतु संस्थान के नवनिर्मित कैम्पस में आधुनिक सुविधाओं से युक्त कक्षा कक्ष, डिजीटल लाइब्रेरी, कम्पयूटर लैब के साथ प्रशिक्षित शिक्षको की टीम उपलब्ध है जो बच्चों के भविष्य निर्माण को लेकर तत्पर है। इस अवसर पर हजारों की संख्या में अभिभावककों सहित प्रबंधन सदस्य, स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित रहे।

abtakshekhawati ab taksikar hindi newssikar khabarSIKAR NEWS