सीकर। एन.एच. 52 स्थित स्वामी केशवानन्द पी.जी. कॉलेज भढ़ाडर सीकर की 11 छात्राओं को कालीबाई भील स्कूटी योजना के तहत् स्कूटी प्राप्त हुई है। जानकारी देते हुए प्राचार्य ललित किशोर तंवर ने बताया कि सत्र 2024-25 कि फर्स्ट राउण्ड लिस्ट में 9 छात्राओं को स्कूटी प्राप्त हो चूकी थी। अन्तिम राउण्ड की सूची में बी.ए.बी.एड. की दो छात्राऐं सुमित्रा कटारा व किरण मीणा को कलेक्टर महोदय के द्वारा स्कूटी देकर सम्मान से नवाजा गया। पूर्व में खुशबू, अभिलाषा, रिंकू वर्मा, शबनम बानों, सोफीया बानो, सीमरन बानों, अलिना बानो को स्कूटी से प्राप्त हो चूकी है। संस्थान निदेशक रामनिवास ढ़ाका ने बताया की छात्रा सुमित्रा कटारा छात्रावास में रहकर अपना अध्ययन कर रही है। छात्रा के माता-पिता का पूर्व में निधन हो चूका है। असाहय बच्चों की संस्थान मदद करती रही है। इस अवसर पर संस्थान चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह ढ़ाका, आबीएससी प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह, बी.एड. इन्चार्ज कमल किशोर कटारिया, प्रबंधक सदस्य रफीक खान व साहिल ढ़ाका आदि मौजूद रहें।