केशवानन्द में प्रतिभा खोज परीक्षा सम्मान समारोह का आयोजन….

स्वामी केशवानन्द आरबीएसई स्कूल भढाडर सीकर में प्रतिभा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द आरबीएसई स्कूल भढाडर सीकर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह, चैयरमेन सुरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. विजेन्द्र सिंह ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। समारोह में अतिथियों द्वारा प्रतिभा खोज परीक्षा में उच्च रैंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया। जिनमें रीतिका पायल, गगन सिंह गुर्जर, खुशबू, अनुप्रिया, आदिल खान, प्रियांशी, रचना भुकर, मनीषा रानी, कल्पना शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने अपने उद्बोधन में परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए टिप्स दिये। इस अवसर पर प्रबंधन सदस्यों सहित स्टाफ एवं बच्चें उपस्थित रहे।

abtakNewsSikar