केशवानन्द में मनाया गया प्रवेशोत्सव, छात्रों का प्रतीक चिह्न भेंट कर किया स्वागत

प्रवेशोत्सव: सीकर के स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान में प्रवेशोत्सव मनाया गया. इस दौरान संस्था में 1500 से अधिक नव प्रवेशित छात्रों का माला पहना व प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत किया.

सीकर| एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर में प्रवेशोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती की प्रतिमा सम्मूख दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया. कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सभी 1500 से अधिक नव प्रवेशित छात्रों का माला पहनाकर प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत किया गया.

फॉलो करें:  फेसबुक       ट्विटर      इंस्टाग्राम   

कार्यक्रम में विभिन्न देशों नेपाल, भूटान एवं राज्यों दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, बिहार, मध्यप्रदेश, उतरप्रदेश, वेस्ट बंगाल, उडीसा, महाराष्ट्र, गुजरात, से पढने आये छात्र छात्राओं ने विद्यालय के पारिवारिक माहौल, शैक्षिक गतिविधियों, खेलकुद गतिविधियों एवं छात्रावास की प्रशसा की.

संस्था निदेशक रामनिवास ढाका ने सम्बोधित करते हुए बताया कि केशवानन्द में प्रत्येक बच्चें को परिवार जैसा माहौल दिया जाता है साथ ही उनके शैक्षणिक गतिविधियों के लिए उच्च प्रशिक्षित प्राध्यापकों द्वारा अध्यापन करवाया जाता है. खेलकुद में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए 25 तरह के खेल मैदान बनाये हुये है जिन पर प्रशिक्षित कोच हर समय उपलब्ध रहते है.

फॉलो करें:    यूट्यूब             वेबसाइट   

इस अवसर पर संस्थान चैयरमेन सुरेन्द्र सिंह, सहनिदेशक गोपाल सिंह, प्रधानाचार्य शांति प्रसाद नेगी, प्रधानाचार्या वर्षा चौधरी, प्राचार्य ललित किशोर तंवर, प्राचार्य महेश कुमावत, प्राचार्य जगदीश सोलंकी, एकेडमिक प्रभारी लतिका ढाका, खेल प्रभारी राहुल ढाका सहित सभी नव प्रवेशित विद्यार्थी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे. 

hindi khabarhindi newshindi updaterajasthanrajasthan updateSikarSwami Kesavanand Convent School Bhadadar SikarSwami Kesavanand Educational Institute Sikar