केशवानन्द में शैरा चौधरी का सम्मान कल…

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और प्रतिभा सम्मान के साथ मसीहा शैरा चौधरी का भव्य स्वागत

एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर की जूनियर विंग में वार्षिक उत्सव आरंगम् का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने बताया कि संस्थान की जूनियर विंग जोवियल स्कूल में वार्षिक उत्सव आरंगम् 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जायेगा साथ ही अजमेर हाइवे पर हुई एलपीजी गैस टेंकर दुर्घटना में मानवता के दूत के रूप मसीहा बनकर आये शैरा चौधरी को सुबह 11.30 बजे रामू का बास से बडे काफिले के साथ स्वागत करते हुए पालवास चौराहा, नानी सर्किल होते हुए संस्थान में 12.15 बजे गाजे बाजे साथ लाया जायेगा जहॉ उनका भव्य स्वागत किया जायेगा एवं नकद पुरस्कार से भी सम्मानित किया जायेगा। शैरा चौधरी ने अपने जान की परवाह ना करते हुए अपनी स्वयं की गाडियों से घायलों को आग से निकालकर अस्पताल पहुचाया जिससें दर्जनों लोगो की जान बचाई जा सकी। उस विकट स्थिति में कोई भी व्यक्ति आग के पास जाने को तैयार ना था उस समय दूत के रूप में शैरा चौधरी ने आग से घिरे दर्जनों लोगों को निकालकर उनकी जान बचाई।

abtakhindi newsNews