केशवानन्द में 3 दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का समापन…

600 से अधिक मैडल वितरित कर विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया, रामनिवास ढाका ने खेलों में सीकर की प्रगति पर की बात

एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर द्वारा संचालित जोवियल स्कूल में 3 दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का समापन समारोह का आयोजन किया गया। समापन समारोह से पूर्व विभिन्न खेलो के फाइनल मुकाबले आयोजित हुये जिनमें फुटबॉल में ग्रीन हाउस विजेता एवं ब्लू हाउस उपविजेता, वालीबॉल में रेड हाउस विजेता एवं ग्रीन हाउस उपविजेता, कबड्डी बालिका में पिंक हाउस आरबीएसई विजेता एवं सिल्वर हाउस उपविजेता, बॉस्केटबॉल में येलो हाउस विजेता, टग ऑफ लीवर में पिंक हाउस, खो-खो बालिका में पिंक हाउस, कबड्डी बालक में ग्रीन हाउस विजेता, टग ऑफ लीवर बालिका में व्हाईट हाउस विजेता रहे वहीं रिंग रेस में शोर्या, बैलुन बेलेसिंग में नेनसी, हर्षिता चौधरी, जलेबी ईटिंग में कार्तिक शर्मा, हर्डल रेस में रूपेन्द्र, टॉफी इन फलोर में रूपेन्द्र, लेमन स्पून रेस में शिवम, गुब्बारा फोड में आदित्य सिंह, फ्रोग रेस में प्रिजन, गुजन, सेक रेस में दिव्याशीं, थ्री लेग रेस में हीमांशी व अनुष्का, अर्जुन व विजयराज, बुक बेलेसिंग में अंजु शर्मा, रक्षित प्रथम रहे। समापन समारोह में मुख्य अतिथि संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, चैयरमेन सुरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य लतिका ढाका, कैम्पस प्रभारी राहुल ढाका ने विजेता खिलाडियों को 600 से अधिक मैडल प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने बताया कि सीकर नगरी 2016 से पूर्व केवल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर थी। 2016 से केशवानन्द समूह ने विभिन्न खेलों के अत्याधुनिक मैदानों की शुरूआत कर खेल क्षेत्र में भी सीकर को अग्रणी बनाया है। भारतवर्ष में अभी भी बहुत से क्षेत्र ऐसे है जहॉ स्कूलों में खेल मैदान उपलब्ध नहीं है। केशवानन्द ने शिक्षा के साथ साथ खेलो में अंर्तराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर मैडल प्राप्त कर अपनी पहचान बनाई है। इस अवसर पर समस्त स्टाफ एवं बच्चें उपस्थित रहे।

abtakhindi news