कॉफी पर कन्वर्शेसन कार्यक्रम का आयोजन, विद्यार्थियों को बताये सफलता के टिप्स
विद्यार्थियों को उनके भविष्य की योजनाओं एवं आगामी बोर्ड परीक्षा की बेहतरीन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिये गये एवं बेहतरीन तैयारी के लिए विद्यार्थियों को आ रही समस्याओं को सुना एवं उनका समाधान किया.
सीकर के एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर में टेलेंट सर्च परीक्षा में उच्च रैक हासिल करने वाले विद्यार्थियों के साथ संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका द्वारा कॉफी पर चर्चा आयोजित की गई.
कॉफी पर कन्वर्शेसन कार्यक्रम द्वारा विद्यार्थियों को उनके भविष्य की योजनाओं एवं आगामी बोर्ड परीक्षा की बेहतरीन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिये गये एवं बेहतरीन तैयारी के लिए विद्यार्थियों को आ रही समस्याओं को सुना एवं उनका समाधान किया. संस्थान में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करवाकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाता है जिससे वे अपने लक्ष्य को हासिल कर सके एवं बेहतर भविष्य का निर्माण कर एक अच्छे नागरिक का निर्वहन कर सकें.