कोचिंग संस्थानों के छात्रों को वितरित की ‘सत्य के साथ मेरे प्रयोग’ पुस्तक
Sikar News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सीकर आगमन पर आयोजित मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को वितरित की गयी.
सीकर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सीकर आगमन पर आयोजित मुख्यमंत्री विद्यार्थी संवाद में की गई. घोषणानुसार उपस्थित विद्यार्थीगणों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुस्तक ’’सत्य के साथ मेरे प्रयोग’’ मुख्यमंत्री द्वारा उपहार स्वरूप दिये जाने की घोषणा की गई थी.
इस पुस्तक को बुधवार को डॉ निर्मल सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीकर एवं राकेश कुमार लाटा, जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी द्वारा ऎलन कॉचिंग संस्थान एवं गुरूकृपा कोचिंग संस्थान में संवाद कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को वितरित की गयी. साथ ही विद्यार्थियों को डॉ निर्मल सिंह द्वारा तनाव मुक्त अध्ययन के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी.
राकेश कुमार लाटा ने 17 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने, मतदाता पहचान पत्र में किसी भी प्रकार के परिवर्तन जैसे मोबाईल नम्बर परिवर्तन, त्रुटि सुधार, आधार से लिंक आदि कार्य वोटर हेल्पलाईन ऎप के माध्यम से करने के बारे में विस्तृत रूप में जानकारी प्रदान की गयी. इस अवसर पर डॉ प्रदीप चाहर, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक, मुकेश कुमार, सूचना सहायक, सुरेन्द्र सहारण, प्रबंधक ऎलन कोचिंग सीकर, राजेश कुल्हरी, प्रबंधक गुरूकृपा कोचिंग सस्थान एवं संस्थान के विद्यार्थी उपस्थित रहे.