कोटपा एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही करें

एनटीसीपी जिला स्तरीय कोडिनेशन कमेटी की बैठक

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत गठित जिला स्तरीय कोडिनेशन कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिसमें जिला कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को कोटपा एक्ट के तहत प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीकर के कोचिंग बाहुल्य एरिया में विशेष रूप कोटपा अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया की राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे टोबैको फ्री यूथ कैंपेन के दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालन की जाए। इसके मौके पर उन्होंने कैम्पेन से संबंधित प्रचार प्रसार सामग्री का विमोचन किया साथ ही कैम्पेन के तहत की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी लेते हुए सभी अधिकारियों को आमजन को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परीड़वाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नरेन्द्र सिंह पुरोहित, आयुक्त नगर परिषद शशिकांत शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

abtakNewsSikar