कोटा की मूक-बधिर युवती को अजमेर जीआरपी ने भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षित उतार लिया। युवती के पिता ने आशंका जताई थी कि उसे धर्म परिवर्तन के लिए इंदौर से दिल्ली ले जाया जा रहा है।
कोटा पुलिस की सूचना पर जीआरपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवती को भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर उतार लिया। साथ ही, उसे बहला-फुसला कर ले जाने वाली दो युवतियों को मांडलगढ़ और जयपुर रेलवे स्टेशनों पर डिटेन किया गया।
कोटा के रामपुरा थाना सीआई ब्रजबाला ने बताया कि युवती ने सेमिनार में भाग लेने के लिए घर से जाने की बात कही थी, और मिलने पर उसने कोई शिकायत नहीं की। इसके बाद मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई।