कोलायत स्थित बारह महादेव मंदिर परिसर में अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा समिति के तत्वावधान में गुरुवार को आयोजित बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों ने पुष्टिकर भवन निर्माण का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया। बैठक की शुरुआत कुल देवी उष्ट्रवाहिनी मां के पूजन और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई। समिति अध्यक्ष भंवर उपाध्याय ने बताया कि कोलायत की तपोभूमि पर अब तक समाज का कोई भवन नहीं होना दुर्भाग्य की बात है। भवन निर्माण को पहली प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने समाज की एकता और सहयोग भावना की सराहना की। वहीं, राजेश चूरा और नन्दलाल उपाध्याय सहित कई वक्ताओं ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने की बात कही।
इस अवसर पर बीकानेर, गड़ियाला, झझू, किशनासर जैसे कई गांवों से बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। बैठक में भामाशाहों ने उदारता दिखाते हुए लाखों की आर्थिक मदद की घोषणा की। बीठनोक व बिस्सा परिवार ने 1.51-1.51 लाख रुपए, अन्य परिवारों व समाजसेवियों ने 1-1 लाख से लेकर 11-51 हजार तक की सहायता राशि देने का संकल्प लिया। प्रस्तावित भवन न केवल धार्मिक अनुष्ठानों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने की सुविधा देगा, बल्कि समाज की एकता और प्रगति का प्रतीक भी बनेगा।