कोलीड़ा खेल स्टेडियम में चल रहे दस दिवसीय फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार शाम को समापन हो गया। अंतिम दिन सुबह के सत्र से पहले दस दिवसीय योग शिविर का भी समापन हुआ। भारत स्वाभिमान संगठन सीकर के योग शिक्षक रामस्वरूप शर्मा ने योगाभ्यास करवाया। झंडारोहण व राष्ट्रगान के बाद खिलाड़ियों ने अपने अपने ग्रुप प्रभारी के निर्देशन में वार्मअप किया। इसके बाद उनके खेल कौशल परीक्षण हुआ। अंत में शिविरार्थियों ने श्रमदान कर मैदान की साफ सफाई की।
शाम के सत्र में उपस्थिति व वार्मअप के बाद हाफ ग्राउंड मैच हुए। अंत खिलाड़ियों की असेंबली में उन्हें जरूरी निर्देश दिए गए। इस अवसर पर खिलाड़ियों को प्रतिदिन व्यायाम करने व नियमित अभ्यास करने की सपथ दिलाई गई। अंत में राष्ट्रगान व झंडावतरण के साथ शिविर का समापन हुआ। स्काउट मास्टर इरशाद मुगल के निर्देशन में खिलाड़ियों ने प्रशिक्षकों को धन्यवाद दिया। अंतिम दिन के शिविर में राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रशिक्षक मांगीलाल रेप्सवाल, राजेंद्र मीणा, शारीरिक शिक्षक मोहर सिंह मील, दीनदयाल मील, समिति के सचिव बृजमोहन मील, कोषाध्यक्ष सुरेश जाखड़, श्रवण रेपस्वाल, लालबहादुर शर्मा, इरशाद मुगल, असलम मुगल, रमेश सोनी, रामपाल सिंह, किरण मील ने अपनी सेवाएं दी। शिविर का पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को सांय 3.15 बजे होगा।