कोलीड़ा में फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू…

खिलाड़ियों को टीम भावना के साथ खेलना चाहिए - महरिया

कोलीड़ा खेल विकास समिति के तत्वावधान में कोलीड़ा खेल स्टेडियम में रविवार को पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुई। अतिथियों ने शहीद केशरदेव मील, भागीरथ मल मीणा, फूलचंद मील व दिवंगत खिलाड़ी महेश मील के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान फुटबॉल प्रशिक्षक मांगीलाल रेप्सवाल का उनकी सेवाओं के लिए अभिनंदन किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व राजस्थान बेसबॉल अध्यक्ष नंदकिशोर महरिया ने अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना व टीम भावना के साथ खेलना चाहिए। खिलाड़ियों को व्यक्तिगत प्रदर्शन के साथ ही टीम के खिलाड़ियों के समन्वय पर विशेष ध्यान देना चाहिए। जिस टीम के खिलाड़ी एकजुता के साथ खेलते हैं, सफलता उन्हें ही मिलती है। उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल ने कहा इस क्षेत्र में फुटबॉल का काफी क्रेज है। खिलाड़ियों को प्रशिक्षक के निर्देशन में नियमित अभ्यास करना चाहिए। कार्यक्रम में जिला कब्बड़ी संघ अध्यक्ष जगदीश फौजी, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हर्षल चौधरी,कानाराम जाट व सरपंच शिवपाल सिंह मील ने अपने विचार व्यक्त किए।


इस अवसर पर पूर्व सरपंच शिवपाल सिंह मील, जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष बीएल मील, सचिव सुरेंद्र मील, कोलीड़ा खेल विकास समिति के अध्यक्ष सांवर मल मील, अर्जुन लाल मील, जोधराज रेप्सवाल, श्यामलाल मील, दीनदयाल मील, सांवरमल शर्मा, पूर्णमल जाखड़, ओमप्रकाश जाखड़, नूनाराम रेप्सवाल, महेश जाखड़, हरदयाल मील, बनवारी लाल मील, दुर्गादत मील, उमाराम मील, नेमीचंद मील, राष्ट्रीय खिलाड़ी ललिता, पूजा कंवर, तनीशा मील व प्रियंका चौधरी सहित अनेक गणमान्य लोग व खिलाड़ी उपस्थित रहे। संचालन सुरेश जाखड़ ने किया।

कोलीड़ा, थोरासी, पनलावा व बिड़ोदी ने जीते मैच

प्रतियोगिता के पहले दिन का पहला मैच केएफसी कोलीड़ा व पालड़ी के मध्य खेला गया। मैच के 12 वें मिनट में पालड़ी के गोल क्षेत्र में हुई गफलत में पालड़ी के खिलाड़ी ने आत्मघाती गोल कर दिया जिससे कोलीड़ा को बढ़त मिली। मैच के 54 वें मिनट में कोलीड़ा के राहुल पायल ने गोल कर स्कोर को 2-0 कर दिया। मैच के 66 वें मिनट में पालड़ी के कपिल ने गोल कर अपनी टीम को वापसी करवाई। मैच के 70 वें मिनट में कोलीड़ा के मनोज मील ने गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया जो मैच समाप्ति तक कायम रहा। जिससे कोलीड़ा की टीम विजेता रही। दूसरा मैच में थोरासी व जेरठी के बीच खेला गया। जिसमें थोरासी की तरफ से 34 वें व 50 वें मिनट में योगेश ने लगातार दो गोल किए। जेरठी की तरफ से 67 वें मिनट में छोटेलाल ने एकमात्र गोल किया। यह मैच थोरासी ने 2-1 से जीता। तीसरा मैच डूडवा व पनलावा के बीच खेला गया। मैच के 34 वें मिनट में पनलावा ने कृष्ण कुमार ने एकमात्र गोल से जीत दर्ज की। चौथा मैच बिड़ोदी व तारपुरा के बीच खेला गया। निर्धारित समय में दोनों टीमें गोल नहीं कर पाई। टाई ब्रेकर में बिड़ोदी ने 3-2 के स्कोर से जीत दर्ज की। मैचों में अभिषेक काजला, मुनेश मील, असलम मुगल, इरशाद, फरहान, अजय व पंकज ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
दूसरे दिन आज सोमवार को पहला मैच सुबह 9.00 बजे यालसर व बीदसर, दूसरा मैच 11.00 बजे खीरवा व बीदासर, तीसरा मैच दोपहर 1.00 बजे पुनिया का बास व पलथाना तथा चौथा मैच सांय 3.00 बजे केकेवीएस कोलीड़ा व गोठड़ा भुकरान के बीच खेला जाएगा।

abtakSikar