सीकर के खंडेला कस्बे में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पुराने सरकारी अस्पताल के बाहर बाइक स्टार्ट करते समय अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक सवार प्रभुदयाल ने समय रहते दूर जाकर खुद को बचा लिया। सूचना पर नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची और 10 मिनट में आग पर काबू पा लिया।
प्रभुदयाल, जो दवाई लेने आए थे, बाइक स्टार्ट कर रहे थे, तभी शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़क गई। आग लगने के बावजूद प्रभुदयाल तुरंत संभलकर भागे, जिससे वह घायल होने से बच गए। हालांकि, बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। दमकल विभाग ने समय पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।