सीकर के खंडेला कोर्ट परिसर में अधिवक्ता ने आत्मदाह करने के मामले में पुलिस की टीम सीआई हिम्मत सिंह के नेतृत्व में मौका मुआयना करने के लिए उपखंड कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल की मौजूदगी में घटनास्थल का मौका मुआयना किया. साथ ही घटनास्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने घटनास्थल पर लगे अग्निशमन यंत्रों से जल रहे वकील हंसराज को बचाने की कोशिश नहीं करने का भी आरोप लगाया और कहा कि घटनास्थल के पास ही अग्निशमन यंत्र लगे हुए हैं. जबकि आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्र को हाथ तक नहीं लगाया गया. वही वकील हंसराज की मौत के बाद वकीलों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है. अभिभाषक संघ की ओर से कार्य का बहिष्कार किया गया है, वहीं खंडेला में वकीलों ने धरना भी शुरू कर दिया है. वकीलों की मांग है कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की जाए. वहीं मृतक हंसराज का जयपुर में पोस्टमार्टम किया जाएगा. फिलहाल घटना को लेकर वकीलों में और विभिन्न संगठनों में भारी आक्रोश है. जिसके चलते खंडेला में भारी पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है. गौरतलब है कि कल एडवोकेट हंसराज ने खंडेला एसडीएम कोर्ट में तेल छिड़ककर आत्मदाह कर लिया था. जिसमें उनकी जयपुर में इलाज के दौरान कल मौत हो गई थी. हंसराज की मौत के बाद सुसाइड नोट भी वायरल हो रहा है, जिसमें एसडीएम और एसएचओ पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगाए हैं.