खाटूश्यामजी: कंज्यूमर कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया सीसीआई की प्रदेश कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
सीकर के खाटूश्यामजी में रविवार को कंज्यूमर कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया सीसीआई की प्रदेश कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में जिला अध्यक्षों व प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई.
खाटूश्यामजी में कंज्यूमर कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया सीसीआई की प्रदेश कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय उपभोक्ता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनंत शर्मा ने अध्यक्षता की. समारोह में राजस्थान के सभी जिलों से आए जिला अध्यक्षों व प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को सीसीआई के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश वैष्णव के साथ शपथ दिलाई.
राष्ट्रीय सचिव विजेंद्र हलचल विशिष्ट अतिथि थे. कार्यक्रम का संयोजन सीसीआई की सीकर जिला अध्यक्ष तृप्ति त्रिपाठी ने किया, समारोह में खाटूश्याम मंदिर प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष कालू सिंह ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया. इस अवसर पर जिला उपभोक्ता जागरण समिति सीकर के अध्यक्ष सत्यनारायण सिखवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
कार्यक्रम में कोमल खंडेलवाल, इंद्राज सैनी, कोटा से ज्योति गॉड, अंजना भदोरिया, बीकानेर से आशा स्वामी, विक्की सैनी जैसलमेर से, विजय सेन, भक्तिराम पांडे, संतोष सुथार, सतीश शर्मा, शिव भगवान सारस्वत, राजेश्वर, बबलू कुमावत खाटूश्यामजी, जोगाराम, रमेश ओझा, जयपुर इंद्र सिंह राठौड़, एडवोकेट मुकेश सिखवाल, दीपेंद्र सिंह राजावत, आशा सक्सैना, डॉक्टर राम बहादुर कुलश्रेष्ठ, मोहित सिंह, मोहित अग्रवाल, सुरेश शर्मा, मदन लाल सोनी, दिनेश, भीमाराम आदि कार्यकर्ताओं ने सम्मिलित होकर श्यामबाबा के आशीर्वाद से उपभोक्ताओं के हितार्थ समर्पित हो कर संघर्ष करने के लिए शपथ ग्रहण की.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ अनंत शर्मा ने कहा कि देश में मिलावट के मामले बढ़ते चले जा रहे हैं इसके चलते लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है मिलावट से मुकाबले के लिए देश के उपभोक्ता संगठनों को आगे आकर व्यापक अभियान चलाना चाहिए.