खाटूश्यामजी मंदिर 21 फरवरी को रहेगा बंद: बाबा का होगा तिलक और श्रृंगार, 22 से लक्खी मेला शुरू

खाटूश्याम ​​​​​​​लक्खी मेले से पहले 17 घंटे दर्शन बंद रहेंगे. बाबा खाटूश्याम का 21 फरवरी को तिलक और श्रृंगार होगा. ऐसे में मंदिर में दर्शन बंद रखे जाते हैं.

बाबा खाटूश्याम के लक्खी मेले का आयोजन 22 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. मेले से पहले 21 फरवरी को बाबा का तिलक और श्रृंगार किया जाएगा. खाटूश्याम लक्खी मेले से पहले 17 घंटे दर्शन बंद रहेंगे. मंदिर कमेटी ने मंगलवार रात आदेश जारी किया है.

मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष कालू सिंह ने बताया कि इस बार बाबा खाटूश्याम का तिलक 21 फरवरी को किया जाना है. ऐसे में मंदिर में दर्शन फरवरी की रात 12 बजे से ही बंद कर दिए जाएंगे. तिलक होने के बाद मंदिर को 21 फरवरी को शाम 5 बजे दर्शन शुरू होंगे.

आपको बता दें कि विशेष आयोजन और धार्मिक पर्व पर बाबा खाटूश्याम का तिलक और श्रृंगार किया जाता है. ऐसे में मंदिर में दर्शन बंद रखे जाते हैं. वहीं 22 फरवरी से बाबा खाटूश्याम का लक्खी मेला भी शुरू होने जा रहा है. जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे. 

baba shyamhindi khabarhindi newsKhatu Baba Shyam TempleKhatushyam Ji Lakhi MelaKhatushyamjiKhatushyamji MandirLakhi Melalocal newsrajasthan khabarRajasthan News. RajasthanshekhawatiSikar