खाटूश्यामजी में उमड़ा भक्तों का सैलाब: लाखों श्याम भक्तों ने चौखट पर मांगी मन्नत
सीकर जिले के खाटूश्याम जी में आज रविवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. बाबा के रूबरू दीदार कर अपने परिवार व्यापार की खुशहाली की मनोकामनाएं मांगी.
खाटूश्यामजी में कलयुग के देवता बाबा श्याम के दरबार में रविवार को श्याम भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. लम्बे इन्तजार के बाद श्याम श्रद्धालु लखदातार बाबा के रूबरू दीदार कर अपने परिवार व्यापार की खुशहाली की मनोकामनाएं मांगी. सुलभ सुगम व्यवस्थाओं के चलते आरामदायक दर्शन होने से भक्तों ने भी कमेटी की प्रशंसा की.
श्रद्धालु तोरण द्वार से अस्पताल चौराहा होकर, गढ़ धर्मशाला से श्याम कुंड देते हुए 75 फुट मंदिर प्रवेश द्वार से 14 कतारों में होकर बाबा श्याम के मंदिर में पहुंचकर श्याम दीदार कर रहे हैं. मेला मजिस्ट्रेट प्रतिभा वर्मा व एएसपी रतनलाल भार्गव भक्तों की सुगम दर्शन व्यवस्थाओं पर बराबर नजर बनाए हुए हैं. तमाम व्यवस्थाओं को देखते हुए जहां भक्तों को कुछ परेशानी नजर आती हैं उन्हें तुरंत दुरुस्त करवाने का प्रयास करते हैं.
अल सुबह से ही रींगस से लेकर खाटूधाम तक श्रद्धालु हाथों में केसरिया निशान लेकर बाबा श्याम के जयकारों के साथ नाचते गाते खाटूधाम पहुंच रहे हैं.अपने मन्नत के निशान अर्पित कर बाबा के एक पल के दीदार कर अपनी पैदल यात्रा की थकान को भूल रहे थे. वहीं इस बार निशान भी मंदिर प्रवेश द्वार के पास ही स्वयं सेवकों द्वारा लेकर निर्धारित स्थान पर रखें जा रहे हैं. सीधी कतारें बनने पर सुगमता पूर्वक बाबा श्याम के दर्शन हो रहे हैं. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने जिला प्रशासन की निगरानी में सुंदर व्यवस्थाएं की गई.