बाबा श्याम के कार्तिक शुक्ल एकादशी के अवसर पर 12 नवंबर को खाटूश्यामजी में आयोजित होने वाले कार्तिक महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में विभिन्न अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिला कलेक्टर ने कहा कि इस बार के कार्तिक महोत्सव को वार्षिक लक्खी मेले की रिहर्सल के रूप में मानते हुए तैयारी की जाए, ताकि आने वाले श्याम भक्तों को सुगमतापूर्वक दर्शन हो सके। सभी विभागों को तय समय सीमा में तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया गया और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी गई।
बैठक में यातायात, पार्किंग, अतिक्रमण, पटाखों पर प्रतिबंध, ई-रिक्शा, चिकित्सा सेवाएं, बिजली आपूर्ति और सफाई व्यवस्था जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। खासकर, पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और मंदिर कमेटी दीपदान के लिए आमजन से अपील करेगी।