खाटूश्यामजी में मची भगदड़: तीन महिलाओं की कुचलकर मौत, कई घायल, एकादशी पर द्वार खुलते ही हुआ हादसा

राजस्थान के सीकर में सोमवार सुबह 5 बजे खाटूश्याम मंदिर में जैसे ही द्वार खुले, भगदड़ मच गई और ये बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई. कई लोग घायल हुए हैं.

सीकर के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के मासिक मेलें में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ गई थी. देर रात से ही श्रद्धालु लाइन में लगे थे. सुबह 5 बजे मंदिर के प्रवेश द्वार खुलते ही भीड़ का दबाव बढ़ने से भगदड़ मच गयी थी

जानकारी के मुताबिक हादसे में तीन महिला श्याम भक्तों की मौत हो गयी, अभी एक महिला की शिनाख्त हो सकी है. हादसा में कई लोग भी घायल हुए हैं. घायल दो लोगों को जयपुर रैफर किया गया है. वही मृतकों के शव खाटूश्यामजी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाये गये हैं. सूचना के बाद से थानाधिकारी रिया चौधरी मौके पर हैं और हालात पर प्रशासन नजर बनाए हुए हैं.

इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि हादसे में मारी गईं तीनों महिलाओं के परिजनों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं. उन्होंने घायलों की जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. संभागीय आयुक्त को मामले की जांच सौंपी गयी है.

वहीं हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को 20-20 हजार रुपए की सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से देने के निर्देश दिये गये हैं. हादसे में मारी गई महिला शांति देवी और माया देवी हैं.  माया देवी यूपी के हाथरस की रहने वाली हैं. एक महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है. बॉडीज को खाटूश्यामजी हॉस्पिटल की मॉर्चुरी में रखवाया गया है, जहां उनका पोस्टमार्टम होगा.

deathkhatu shyam ji accidentkhatushyam mandir hadasarajasthan hindi newsrajasthan newssiakr khabarsikar hadasasikar jindi newsSIKAR NEWSsikar update