खाटूश्याम बाबा के जन्मोत्सव पर इंदौर की पूजा हुलाले की अनोखी श्रद्धा…

51 निशानों के साथ 17 किमी पैदल यात्रा कर रींगस से खाटू पहुंचती हैं श्रद्धालु पूजा

 

बाबा खाटूश्याम का पाटोत्सव, जो कार्तिक शुक्ल एकादशी पर मनाया जाता है, देशभर से लाखों भक्तों को खाटू नगरी खींच लाता है। इंदौर की पूजा हुलाले बाबा श्याम की एक अनोखी भक्त हैं, जो हर महीने 51 निशानों के साथ रींगस से 17 किमी पैदल यात्रा कर खाटू पहुंचती हैं। उनके निशान का रंग मोर पंख के नीले रंग जैसा होता है, और वे हर पड़ाव पर इस पर इत्र का छिड़काव करती हैं। इस जन्मोत्सव में भी वे अपनी इस परंपरा को निभाने आई हैं, जिसे उन्होंने साल 2018 में शुरू किया था।

abtakNewsSikar