खाटू नगरी में बाबा श्याम का जन्मोत्सव, 5 लाख भक्तों का उमड़ा सैलाब…

मंदिर परिसर को ग्रीन और गोल्डन थीम में सजाया, विशेष 56 भोग अर्पण का आयोजन।

सीकर की खाटू नगरी में आज बाबा श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस विशेष अवसर पर देशभर से करीब 5 लाख भक्त बाबा के दर्शन के लिए खाटू पहुंच चुके हैं। मंदिर परिसर को ग्रीन और गोल्डन थीम पर सजाया गया है, जिसमें कोलकाता के 30 फूलों के कारीगरों ने आकर्षक डिजाइनों का काम किया है।

भक्तों का आना सोमवार रात से ही शुरू हो गया था और खाटूनगरी की गलियों में बाबा के जयकारे गूंजते रहे। खाटू के तोरण द्वार पर देर रात दो घंटे तक आतिशबाजी भी की गई, हालांकि मंदिर कमेटी ने भक्तों से आतिशबाजी ना करने की अपील की है। कई श्रद्धालु बाबा को जन्मोत्सव की बधाई देने के लिए मावे का केक लेकर भी आए हैं। इस अवसर पर खाटूश्याम मंदिर के मुख्य द्वार को श्रीनाथजी की थीम पर सजाया गया है। मंगलवार शाम को बाबा को विशेष 56 भोग अर्पित किया जाएगा। मंदिर प्रशासन ने भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए विशेष इंतजाम किए हैं। दर्शनों के लिए 14 अलग-अलग लाइनें बनाई गई हैं, जिनमें से 10 लाइन सीधे मंदिर की तरफ जाती हैं। बाबा श्याम के दर्शन आज रात 10 बजे तक जारी रहेंगे।

abtakNewsSikar