खाटू श्याम के लिए निकली 25वीं पदयात्रा

गांव से भक्तों ने नाचते-गाते किए बाबा के दरबार के दर्शन

श्याम मित्र मंडल, चारण का बास की 25वीं वार्षिक पदयात्रा मंगलवार को गांव से खाटू श्यामजी के लिए रवाना हुई। संयोजक कैलाश अग्रवाल ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में महिला-पुरुष बाबा श्याम के दरबार में निशान अर्पण करेंगे। यात्रा से पूर्व महादेव धर्म कांटा पर भव्य भजन संध्या आयोजित हुई, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायकों ने प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सरपंच गौतम चनेजा, ओम पटवारी, सज्जन अग्रवाल, जगदीश स्वामी, सुरेश गुर्जर, मंजू अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल, सरिता पटवारी, सरिता मित्तल सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

abtakhindi news