राजस्थान की सबसे हॉट सीट खींवसर में बीजेपी ने 16 साल के बाद जीत हासिल कर हनुमान बेनीवाल के मजबूत किले को ढहाया है। इस ऐतिहासिक जीत के प्रमुख रणनीतिकार माने जाने वाले मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने चुनाव से पहले की अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए कहा, “कांग्रेस का पूरा वोट हनुमान बेनीवाल की आरएलपी को गया। वोटिंग से दो दिन पहले इनकी सेटिंग हो गई थी। मुझे यह गेम प्लान समझ में आ गया था।”
गजेंद्र सिंह ने यह भी बताया कि उन्होंने ऐन वक्त पर अपनी मूंछ पर दांव लगाया था और ऐलान किया था कि अगर खींवसर हार गए तो वह मूंछ और बाल मुंडवा लेंगे, ताकि अपने व्यक्तिगत वोटर्स को एकजुट किया जा सके। गजेंद्र सिंह ने कहा, “भगवान ने इज्जत रख ली और बीजेपी को जीत मिली।”
इस चुनाव में बीजेपी ने बड़ी चुनौती के बावजूद हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी को हराया, जो एक अहम जीत के रूप में देखी जा रही है।