खेतड़ी थाने के हिस्ट्रीशीटर पर हुआ जानलेवा हमला, गंभीर हालत में किया नीमकाथाना रैफर, दो पक्षों में हुई थी मारपीट

खेतड़ी थाना क्षेत्र के बंधा की ढाणी में दो पक्षों में हुई आपस में मारपीट में थाने का हिस्ट्रीशीटर हो गया घायल

खेतड़ी थाना क्षेत्र के बंधा की ढाणी में दो पक्षों में हुई आपस में मारपीट में थाने का हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर को उपचार के लिए खेतड़ी उप जिला अस्पताल में लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे नीमकाथाना रैफर किया गया है। हिस्ट्रीशीटर के भाई निखिलेश पुत्र गजेन्द्र सिंह ने थाने में रिपोर्ट दी कि वह नीमकाथाना जाने के लिए स्टैंड पर खड़ा था। इस दौरान धर्मवीर व बाबू सिंह गाड़ी में सवार होकर आए तथा उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इसी दौरान आपसी विवाद के दौरान हुई मारपीट के समय उसका भाई संजय उर्फ बचिया भी खेतड़ी की तरफ से आ गया। जब उसने मारपीट के दौरान बीच-बचाव किया तो धर्मवीर व बाबूसिंह ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह घायल होकर वहीं गिर गया। इस दौरान शोर शराबा होने पर आसपास के लोग आए तो वह फरार हो गए। घायल संजय उर्फ बचिया को लहुलुहान अवस्था में खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में लाया गया, जहां के सिर में गंभीर चोट होने पर उसे नीमकाथाना रैफर कर दिया। घटना की सूचना पर सीआई भंवरलाल कुमावत मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मौका मुआयना कर आवश्यक जानकारी जुटाई। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों में पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है, जिसको लेकर पूर्व में भी मारपीट की घटनाएं हो चुकी है। मारपीट में घायल संजय उर्फ बचिया खेतड़ी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। थानाधिकारी ने बताया कि मारपीट की घटना में संजय उर्फ बचिया के सिर में चोटें होने पर रैफर किया गया है। घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दी गई है। मामले की गहनता जांच की जा रही है जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

abtakNewsSikar