खेतड़ी पंचायत समिति की बैठक सम्पन्न, इन मुद्दों पर बनी बात

झुंझुनूं के खेतड़ी पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक समिति सभागार में प्रधान मनीषा गुर्जर की अध्यक्षता में हुई. जिसमें पानी के मुद्दे छाए रहे. कुंभाराम लिफ्ट कैनाल परियोजना का पानी खेतड़ी को उपलब्ध करवाने के बावजूद भी पीने के पानी की समस्याओं को जनप्रतिनिधियों ने बैठक में रखा. जिसके बाद प्रधान मनीषा गुर्जर ने संबंधित अधिकारियों से गांव-गांव जाकर सर्वे करने और अवैध कनेक्शनों के साथ लीकेज ठीक करने के निर्देश दिए.

Jhunjhunu- झुंझुनूं के खेतड़ी पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक समिति सभागार में प्रधान मनीषा गुर्जर की अध्यक्षता में हुई. जिसमें पानी के मुद्दे छाए रहे. कुंभाराम लिफ्ट कैनाल परियोजना का पानी खेतड़ी को उपलब्ध करवाने के बावजूद भी पीने के पानी की समस्याओं को जनप्रतिनिधियों ने बैठक में रखा. जिसके बाद प्रधान मनीषा गुर्जर ने संबंधित अधिकारियों से गांव-गांव जाकर सर्वे करने और अवैध कनेक्शनों के साथ लीकेज ठीक करने के निर्देश दिए.

उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि गांवों से आने वाली समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें. क्योंकि एक ग्रामीण लंबी दूरी तय कर सरकारी कार्यालयों में पहुंचता है. इसके बाद भी उसे केवल आश्वासन मिलता है. जो सही नहीं है. उन्होंने इस तरह की परिपार्टी को छोड़कर जनसेवा की भावना से कार्य करने का आह्वान किया.

राजोता सरपंच गोपीराम ने कहा कि ग्राम पंचायत की कई ढाणियों में जलदाय विभाग ने पानी की लाईन डाल दी लेकिन आज तक पानी की सप्लाई नहीं हुई. वहां पर विभाग द्वारा पानी के टैंकर भी नहीं डाल रहे.

जलदाय विभाग का कहना है कि जहां पर पानी की लाइन डाली गई है. वहां पानी के टैंकरों की सप्लाई नहीं की जाएगी. जबकि कलेक्टर की रात्रि चौपाल के दौरान तीन दिनों तक उन लाइनों में पानी की सप्लाई हुई. उसके बाद से बंद कर दी गई. सेफरागुवार सरपंच विजय सिंह बताया कि 15 दिनों से पाइप लाइन टूटी हुई है. जिसको जलदाय विभाग ने दुरूस्त नहीं करवाई. जिसके चलते लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. वहीं बड़ाऊ सरपंच जितेंद्रसिंह चांवरिया ने बताया कि रामनगर स्कूल में छह माह से पानी की सप्लाई नहीं हो रही. जिसके चलते बच्चों को पानी घर से लाना पड़ रहा है.

इस संबंध में जलदाय विभाग के अधिकारी ने कहा कि 56 पानी के टैंकरों से पानी की सप्लाई उन जगहों पर की जा रही है जहां पर पानी नहीं पहुंच रहा. प्रधान मनीषा गुर्जर और सीआई विनोद सांखला ने क्षेत्र की सड़कों को लेकर रोष व्यक्त किया. मनीषा गुर्जर ने कहा कि खेतड़ी उपखंड क्षेत्र की सड़कों की गुणवत्ता एक दम एकदम खराब है. PWD विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. सीआई विनोद सांखला ने कहा कि क्षेत्र की सभी मुख्य सड़कों पर गड्ढे हो रहे है. जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती है. गोठड़ा सरपंच सरतीदेवी ने कहा कि आजाद मार्केट, भरगड़ान की ढाणी के पास सड़क टूटी हुई है. जिससे आए दिन हादसे होते रहते है.

सेफरागुवार सरपंच विजयसिंह, नरेश बड़ाऊ, देवता सरपंच रघुवीरसिंह ने बिजली से जुड़ी समस्याओं को रखा. बड़ाऊ सरपंच जितेंद्र चावरियां ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान में बंजारों को जमीन रामनगर में आवंटित कर दी. जबकी बंजारा बस्ती वाले गोचर भूमि में रह रहे है. वहीं पर जमीन की मांग की जा रही है.  इसलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बनाए गए क्षतिपूर्ति कानून के तहत रामनगर में आवंटित की गई जमीन को रद्द कर गोचर भूमि पर स्थान आवंटित की जाए. इस मौके पर उप जिला प्रमुख सतवीर गुर्जर, तहसीलदार विवेक कटारिया, बीडीओ सीआर मीणा, सीआई विनोद सांखला, सीबीईओ जितेंद्र कुमार सुरोलिया, डॉ. महेंद्र सैनी, खरकड़ा सरपंच दयाराम खारड़िया, जयराम, महेंद्रसिंह, बीरबल, मानोता जाटान सरपंच बहादुरमल, हजारीलाल, मनीष त्यौंदा, कमला देवी, रोहताश कांकरिया सहित विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे.