खेतड़ी में पेयजल संकट से ग्रामीणों का आक्रोश, अधिकारियों को पानी की आपूर्ति बढ़ाने की मांग…

दो महीने से पेयजल संकट, नानूवाली बावड़ी कार्यालय के बाहर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

खेतड़ी उपखंड के त्यौंदा गांव में पेयजल की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के नानूवाली बावड़ी स्थित कार्यालय के सामने मटका प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई। पानी की आपूर्ति में लगातार आ रही कमी के चलते ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो माह से गांव में पेयजल की स्थिति गंभीर है और पिछले 15 दिनों से पानी बिल्कुल नहीं आ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में स्थापित टंकी को पहले पीएचईडी की दो मोटरों से भरा जाता था, जो कुंभाराम जल योजना के बाद बंद पड़ी हैं। पानी की कमी के कारण महिलाओं को दूर-दूर से पानी लाना पड़ रहा है और टैंकरों का खर्चा बढ़ रहा है। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने नियमित पेयजल आपूर्ति की मांग करते हुए विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।

XEN गंगाराम मोर्य ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि कुंभाराम जल योजना से खेतड़ी को 28 एमएलडी पानी मिलता था, जो अब घटकर 20 एमएलडी रह गया है। उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा गया है, और पानी की आपूर्ति बढ़ने पर जल्द ही समस्या का समाधान होगा।

abtakNewsSikar