खैरथल और तिजारा में बढ़ते प्रदूषण के कारण कलेक्टर किशोर कुमार ने 20 से 23 नवंबर तक सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए छुट्टियां घोषित कर दी हैं। इसके साथ ही, राजस्थान के कई शहरों में प्रदूषण स्तर गंभीर स्थिति में पहुंच गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और बच्चों को मास्क पहनकर स्कूल जाना पड़ रहा है।
प्रदूषण नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए गए
सर्दी बढ़ने और हाल में हुई बर्फबारी के बाद उत्तर भारत की ठंडी हवाओं के असर से राजस्थान का मौसम और भी ठंडा हो गया है। प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) की चौथी स्टेज लागू की गई है, जिसके तहत धूल नियंत्रण के लिए पानी का छिड़काव और स्मॉग गन का इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि, कई शहरों में AQI 200 से ऊपर दर्ज किया गया, और बीकानेर जैसे शहरों में बच्चों को मास्क पहनकर स्कूल जाना पड़ रहा है।