गरबा नाइट में डीजे जोयु मचाएगी धूम…..

13 अक्टूबर को रानी सती गार्डन में होगा आयोजन, तैयारियां जोरों पर

लियो क्लब सीकर व लायंस क्लब सीकर प्राइड द्वारा आगामी रविवार, 13 अक्टूबर 2024 को एक भव्य होटल सिया ईन गरबा नाइट 2024 रानी सती गार्डन में होने जा रही है। इस वर्ष शहर के लोगों में डांडिया के इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार है,और अब उनके इंतजार की घड़ी समाप्त होने वाली है। सीकर में इस गरबा नाइट में “सेलिब्रिटी गोवा डीजे जोयु”अपनी धुनों से समां बांधेंगी। साथ ही जयपुर से मशहूर एंकर सचिन कार्यक्रम की बागडोर संभालेंगे।इस आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, और इसके तहत पोलो ग्राउंड स्थित विद्याश्रम स्कूल में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें अब तक व 150 महिलाएं, युवतियां और बच्चे प्रतिभागी के रूप में हिस्सा ले चुके हैं।क्रॉसलैंड डांस क्रू के शिवाय और राहुल प्रतिभागियों को गरबा की विशेष ट्रेनिंग दे रहे हैं।

क्लब अध्यक्ष लायन मोहनीश चुग ने बताया कि इस वर्ष भी टिकट्स की व्यवस्था की गई है, जिसमें सभी आमजन के लिए 300 रुपये की एंट्री फीस रखी गई है।क्लब मेंबर समेत सभी को टिकट्स की जरूरत होगी। इस गरबा नाइट में बेस्ट ड्रेस,बेस्ट डांडिया ग्रुप,बेस्ट डांडिया कपल और लकी ड्रॉ जैसी कई आकर्षक प्रतियोगिताएं भी होंगी। क्लब डायरेक्टर लायन सज्जन अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन की देखरेख श्यामपुरा बालाजी इवेंट्स के लियो दीपांशु मित्तल द्वारा की जा रही है।

प्रशिक्षण शिविर की संयोजक लायन मेघा अग्रवाल,लियो स्नेहा खेतान,लायन अखिलेश कौशिक,लियो क्लब की महिलाएं भी गरबा नाइट में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं।और इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।लियो रितिका गोयल व लियो रजनी गोयल ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक गरबा नाइट में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

abtakNewsSikar