गहलोत सरकार की मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना बंद, भजनलाल सरकार नई योजना लाने की तैयारी में…

नवीन योजना की घोषणा अगले बजट में संभव, सीएमएडी को 1 अप्रैल 2025 से बंद किया जाएगा

राजस्थान में गहलोत सरकार द्वारा 2022 में शुरू की गई मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना (सीएमएडी) को भजनलाल सरकार ने 1 अप्रैल 2025 से बंद करने का निर्णय लिया है। ग्रामीण विकास विभाग ने इस आदेश को जारी कर दिया है। इस योजना का 100 करोड़ का बजट था, और अब भजनलाल सरकार इसके स्थान पर नई योजना लाने की तैयारी कर रही है, जिसके लिए अगले बजट में घोषणा की संभावना है।

सीएमएडी के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, सफाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और छोटे पुलों जैसी सुविधाओं का निर्माण होता था, जिन्हें अन्य योजनाओं में कवर नहीं किया जा सकता था। योजना का उद्देश्य विशेष रूप से पिछड़े और दूरदराज के जिलों में विकास कार्यों को प्राथमिकता देना था। गहलोत सरकार ने 2022 में इसे चार अन्य योजनाओं को बंद करके लागू किया था। इनमें वसुंधरा राजे की सरकार की श्री योजना और मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत योजना भी शामिल थीं। अब भजनलाल सरकार ने इस योजना को बंद करने का फैसला किया है और नई योजना लाने का प्लान बना रही है।

abtakNewsSikar