गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्लाबोल प्रर्दशन, जयपुर में पुलिस और BJP कार्यकर्ताओं में भिड़ंत

भाजपा कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार के खिलाफ हल्लाबोल प्रर्दशन किया. भारतीय जनता पार्टी की ओर से लंपी, बेरोजगारी और दूसरे मुद्दों को लेकर विधानसभा घेरने जा रहे पार्टी कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए

भाजपा कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार के खिलाफ हल्लाबोल प्रर्दशन किया. भारतीय जनता पार्टी की ओर से लंपी, बेरोजगारी और दूसरे मुद्दों को लेकर विधानसभा घेरने जा रहे पार्टी कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए. प्रदेश में कई मुद्दों को लेकर बीजेपी ने आज सरकार को घेरने के लिए सड़क पर उतरी है. बीजेपी दफ्तर से लेकर विधानसभा तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालकर प्रर्दशन किया.

विधानसभा से पहले सुरक्षाबलों ने फाटक पर ही कार्यकर्ताओं को रोक दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई. पुलिस बीजेपी कार्यकर्ताओं को विधानसभा की ओर आगे नहीं जाने दे रही है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय से विधानसभा घेराव के लिए कूच किया. लेकिन सहकार मार्ग पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया. यहां पार्टी नेताओं की ओर से नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और गिरफ्तारी दी. हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जयपुर की सड़कों पर लंपी बीमारी, बेरोजगारी, कर्जमाफी, बिजली कटौती समेत अन्य मुद्दों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.

सतीश पूनिया पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेट्स पर चढ़कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. पुलिस बलों ने पूनिया को बैरिकेट्स से नीचे उतारा. इस दौरान सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. सतीश पूनिया ने कहा कि सरकार जनता की आवाज सुनना नहीं चाह रही है. मुख्यमंत्री गहलोत कुर्सी बचाने के लिए प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. 

सतीश पूनिया ने कहा राहुल गांधी ने तेजाब फिल्म की माधुरी दीक्षित की तरह 123, 4567… गाना गाया था. किसानों के कर्ज माफ करने की घोषणा की थी. लेकिन आज तक कर्ज माफी नहीं हुई है. सैकड़ों किसान आत्महत्या कर चुके हैं. गहलोत सरकार गायों की हत्यारी है. बीजेपी मांग करती है कि जिन किसानों और पशुपालकों की गायों की मौत हुई है, उन सभी को 50-50 हज़ार रुपये का मुआवजा सरकार दे.

 

पूनिया ने कहा इस समय सबसे बड़ा सवाल और ज्वलंत मुद्दा लंपी का है, राजस्थान के गौवंश को बड़ा भारी नुकसान हुआ है, सरकार का आंकड़ा 10 लाख गायों के संक्रमित होने का और 57 हजार के आसपास मौत होने का है. हकीकत इससे अलग है. 30 लाख से भी ज्यादा गायें संक्रमित हुईं और 10 लाख से ज्यादा गौवंश का नुकसान हुआ है. यह सीधे-सीधे सरकार की संवेदनहीनता का सबूत है.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में निकाले जाने वाले इस जुलूस में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, जयपुर संभाग और टोंक-सवाई माधोपुर से बीजेपी नेता, पार्टी के सभी 7 माेर्चा- बीजेपी किसान मोर्चा, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, एससी मोर्चा, एसटी मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए

राजस्थान में गायों में फैल रही लंपी वायरस बीमारी को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और जयपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां एवं सीकर सांसद शुमेधानंद सरस्वती के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी.

Bjp Attacks On GehlotBJP Foot Marchbjp sikarbjp sikar newsGehlot Governmentindra choudharyindra choudhary sikarLumpy Skin Diseaserajasthan newsSatish Pooniasumedhanand sarswati