गांधीवादी तरीके से क्रमिक भूख हड़ताल कर पानी निकासी कार्य शुरू करवाने की मांग, 67वें दिन भी धरना जारी,

सीकर के नवलगढ़ रोड़ पर जल भराव की समस्या को लेकर 67वें दिन भी धरना जारी है. साथ ही 28वें दिन भी क्रमिक भूख हड़ताल भी जारी है. संघर्ष सदस्यों ने कहा पानी निकासी का कार्य शुरू नहीं हो जाता तब तक अहिंसात्मक रुप से भूख हड़ताल करके धरने पर डटे रहेंगे.

नवलगढ़ रोड जलभराव की समस्या को लेकर नवलगढ़ रोड जल निकासी संघर्ष समिति सीकर के तत्वावधान में शनिवार को भी नवलगढ़ पुलिया के पास सड़सठवें दिन भी धरना जारी रहा. नवलगढ़ रोड जल निकासी संघर्ष सदस्य चौखाराम बुरड़क और किशोर सिंह निठारवाल ने बताया कि शनिवार को खुमान सिंह पिलानिया, सत्यवीर सिंह पुनिया, बीरबल सिंह, व मामराज ने गांधीवादी तरीके से क्रमिक भूख हड़ताल कर पानी निकासी कार्य शुरू करवाने की मांग की. पानी निकासी का कार्य शुरू नहीं हो जाता तब तक अहिंसात्मक रुप से भूख हड़ताल करके धरने पर डटे रहेंगे. क्रमिक भूख हड़ताल आगे भी निरन्तर जारी रहेगी.

धरने में समाजसेवी भंवर लाल जांगिड, रणवीर सिंह चौधरी, दिनेश कुमार कुमावत,राधेश्याम काम्या, राजेन्द्र पंच, महेंद्र काजला,सुभाष काजला, रविंद्र महरिया,प्रहलाद राय शर्मा ,सत्यपाल सिंह महरिया, फतेहसिंह शेखावत, उमेश शर्मा,प्रो. बिनय कुमार दास,पार्षद विजयपाल काजला, आनंदी लाल रूहेला, पूर्व पार्षद मदन गढ़वाल, हरिशंकर कुमावत,मानवाधिकार आयोग प्रदेश महासचिव हरिराम मील, दीपक महला,पृथ्वी सिंह शेखावत, बृजमोहन सुंडा,

रामनिवास गठाला,किशोर सिंह निठारवाल,रुघाराम मील, घड़सीराम बुडानिया, शिवचंद जाखड़, गणेशराम फगेड़िया ओमप्रकाश कुमावत, मामराज भूरिया,नरेंद्र कुमार शर्मा, सुरेश कुमार सैन, विक्की कुमावत, शकुंतला शर्मा, विमला शर्मा , भंवरी कुमावत, संगीता सुंडा, रामदेवी कुमावत, भंवरी जांगिड़,पतासी देवी कुमावत, गीता शर्मा, विमला देवी शर्मा, सुरेन्द्र कुड़ी,नेमीचंद कुमावत, महावीर प्रसाद सुंडा , प्रहलाद शर्मा, संदीप कुमार जगमाल सिंह महरिया,

अनिल कुमार, ताराचंद गढ़वाल,प्रेमसुख कुमावत, शिवदयाल सिंह मील, सूरजमल जांगिड, मनीराम भामू,विद्याधर ताखर, विवेक कुमार,रमेश कुमावत, रामेश्वर लाल पीटीआई , जुगल किशोर बेनीवाल, राहुल कुड़ी, आशुतोष शर्मा, सुनील कुमार, सीताराम भोड़ीवाल, संत कुमार, मुकेश चाहल्या, लखन लाल वर्मा, मुकेश भास्कर, विकास बोरान, विद्याधर सिंह ताखर सहित सैंकड़ों की संख्या में महिला एवं मोहल्लेवासी ने भाग लेकर आक्रोश जताया. 

navalagarhnavalgarh road sikarrajasthan newsshekhawatiSIKAR NEWSsikar update