गांधी दर्शन से गुलजार होगा सीकर: 2 दिवसीय महात्मा गांधी जीवनदर्शन प्रशिक्षण शिविर 27 से, विभिन्न योजनओं की दी जाएगी जानकारी

शांति एवं अहिंसा विभाग और महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से सीकर में 27 और 28 मार्च को दो दिवसीय गांधी दर्शन आवासीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा. सीकर की सभी ग्राम पंचायत और शहरी वार्ड क्षेत्र के 2-2 चयनित गांधी जीवन दर्शन प्रशिक्षणार्थी शामिल होंगे. 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा में शांति एवं अहिंसा विभाग बनाया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य जिला स्तरीय महात्मा गांधी जीवन दर्शन प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से गांधी प्रशिक्षणार्थियों को तैयार कर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर इनकी जानकारी और लाभ आमजन तक पहुंचाना है तथा पंचायत स्तर की समस्याओं को राज्य और जिला स्तर पर फीडबैक के माध्यम से अवगत कराना है. शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निर्देशानुसार सोमवार से शुरू हो रहे जिला स्तरीय दो दिवसीय महात्मा गांधी जीवनदर्शन प्रशिक्षण शिविर के सम्बन्ध में जैन भवन बजाज रोड में रविवार को प्रेस वार्ता आयोजन किया गया. 

इस दौरान महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला सह संयोजक एवं राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य शिवभगवान नागा ने प्रेसवार्ता में बताया कि जिला स्तरीय महात्मा गांधी जीवन दर्शन दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर सीकर 27 एवं 28 मार्च को जैन भवन, बजाज रोड में होगा जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 27 मार्च को प्रथम दिन सभी ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड से आये प्रशिक्षणार्थियों का पंजीयन होगा तथा प्रातः 10 बजे उद्घाटन सत्र में अतिथि वक्ता और गांधी विचारक काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्रोफेसर सतीश राय, गांधी विचारक धर्मवीर कटेवा और गांधी विचारक मनोज ठाकरे द्वारा गांधी दर्शन पर आधारित व्याख्यान दिए जाएंगे.

दोनों दिवसों में जिला प्रशासन के सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में गांधी प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी देंगे तथा सायं 5:30 बजे से गांधी दर्शन पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन होगा तथा 28 मार्च को सुबह की प्रार्थना होने के बाद सुबह 5:30 बजे सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन होगा. प्रातः 6:30 बजे से प्रातःकालीन भ्रमण एवं जैन भवन से जिला कलेक्ट्रेट परिसर तक स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के साथ ही तथा कलेक्ट्रेट परिसर, सीकर में स्थित महात्मा गांधीजी की मूर्ति पर पुष्पांजली अर्पित कर जैन भवन तक अहिंसा मार्च निकाला जाएगा. प्रातः 10:15 बजे से गांधी विचारकों द्वारा गांधी दर्शन पर आधारित व्याख्यान होंगे तथा दोपहर 2 बजे समापन सत्र का आयोजन होगा.

प्रेसवार्ता में उपखंड अधिकारी सीकर जय कौशिक ने बताया कि जिला स्तरीय महात्मा गांधी जीवन दर्शन प्रशिक्षण शिविर में विख्यात गांधी विचारकों द्वारा व्याख्यान गांधी प्रशिक्षणार्थियों को दिए जाएंगे, साथ ही स्वच्छता कार्यक्रम और अहिंसा मार्च भी निकाला जाएगा तथा शिविर में आने वाले स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वें गांधीवादी विचारों को आम लोगों तक पहुंचा सके. इस दौरान सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग एवं नोडल अधिकारी राकेश कुमार लाटा, सहायक निदेशक जनसंपर्क पूरणमल, राजेंद्र सैनी, कन्हैयालाल, भंवरलाल बिजारणियां सहित अधिकारी, मीडियाकर्मी उपस्थित रहे. 

Gandhi Darshan Training Camphindi khabarhindi newsLatest Rajasthan Newsrajasthan khabarrajasthan newsSikarSikar Gandhi Darshan Training CampSIKAR NEWS