गुंगारा CHC को नए भवन में शिफ्ट करने की मांग: कलेक्ट्रेट के बाहर चार दिनों से धरने पर बैठे ग्रामीण, सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ
सीकर जिले की गुगांरा सीएचसी को नव निर्मित भवन में शिफ्ट करने की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा कलेक्ट्रेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरना एवं सदबुद्धि यज्ञ शुक्रवार चौथे दिन भी जारी है. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक सीएचसी को नए भवन में शिफ्ट करने का आदेश जारी नहीं होता है. तब तक उनका कलेक्ट्रेट के बाहर रहना जारी रहेगा.
सीकर के गुंगारा गांव में सीएचसी को नए भवन में शिफ्ट करने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन तेज होता जा रहा है. मांग को लेकर गाँव के सैंकड़ो ग्रामीणों का धरना 45 वें दिन भी जारी है. ग्रामीण CHC भवन के बाहर डटे हुए हैं. वहीं सीकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर ग्रामीणों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना एवं सदबुद्धि यज्ञ शुक्रवार चौथे दिन भी जारी है. इस बीच ग्रामीणों की कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से भी वार्ता हुई, लेकिन वह बेनतीजा रही.
ग्रामीणों ने आज गुंगारा में सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया. ग्रामीणों का कहना है कि ईश्वर सरकार को सद्बुद्धि दे, इसके लिए यज्ञ किए जा रहे हैं. जिला कलेक्ट्रेट के बाहर भी यज्ञ किया गया था. आज फिर ग्राम पंचायत के बाहर सद्बुद्धि यज्ञ किया गया है. इस बीच ग्रामीणों ने ‘राजनीति छोड़ो-हॉस्पिटल खोलो’ का नारा भी दिया.
स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि जबतक सीएचसी नए भवन में शिफ्ट नहीं होती वह तब तक यहीं बैठे रहेंगे, चाहे कितने भी दिन का समय क्यों ना लग जाए. बता दे कि ग्राम पंचायत के सैंकड़ो ग्रामीणों को सीएचसी नए भवन में शिफ्ट करने की मांग को लेकर पिछले 45 दिनों से आंदोलनरत हैं.