गुरुकृपा करियर इंस्टीट्यूट द्वारा रविवार को पिपराली रोड स्थित संस्कार रिसोर्ट में तीन दिवसीय उत्सव-2024 का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और गणेश वंदना के साथ हुआ। इस उत्सव में नीट-2024 में चयनित 2421 से अधिक विद्यार्थियों को उनके परिवारों सहित सम्मानित किया गया और उन्हें करोड़ों रुपये के नकद पुरस्कार, लैपटॉप, बैग, स्टेथेस्कॉप, डायरी और मोमेंटो प्रदान किए गए।
नीट-2024 में 720 में से 720 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया प्रथम रैंक हासिल करने वाले गुरुकृपा के विद्यार्थी सौरव को 51 लाख रुपये का ऐतिहासिक पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही, अन्य टॉपर्स के साथ एक विंटेज कार जुलूस आयोजित किया गया, जो कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। यह पहली बार था जब किसी कोचिंग संस्थान ने 51 लाख रुपये का पुरस्कार दिया, जिससे गुरुकृपा ने नया कीर्तिमान स्थापित किया।
इस उत्सव में कुल 65 लाख रुपये से अधिक के कैश प्राइज दिए गए। कार्यक्रम के दौरान विदेशी कलाकारों द्वारा कार्निवल परेड का आयोजन किया गया, जिसमें वे झूमते-नाचते हुए चयनित छात्रों और उनके परिवारों के बीच से गुजरे। इसके अलावा, सॉकर क्लब, कैरिकेचर, वीआर सिम्युलेटर और बुल राइडिंग जैसे विभिन्न खेल भी आयोजित किए गए।
संस्था के निदेशक प्रदीप बुडानिया ने बताया कि इस कार्यक्रम से यह महसूस होता है कि विद्यार्थियों के साथ मिलकर की गई मेहनत का प्रतिफल हमें मिल रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था अगले सालों में भी ऐसे ही उत्कृष्ट परिणाम देने के लिए कड़ी मेहनत करती रहेगी। गुरुकृपा इंस्टीट्यूट ने पिछले 18 वर्षों में 12,000 से अधिक डॉक्टर्स तैयार किए हैं।
संस्था के निदेशक राजेश कुल्हरी ने बताया कि संस्था की पूरी टीम हर विद्यार्थी को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए समर्पित है। कार्यक्रम में वाइस प्रेसिडेंट रामकरण मील, योगेन्द्र शर्मा, महेंद्र सैनी, रणजीत सिंह और अन्य फैकल्टी सदस्य भी मौजूद रहे।